15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान गणेश की मूर्तियों को लिए कोई गाइडलाइन नहीं, 10 से लेकर 15 फीट की प्रतिमाएं बन रही

गणेश चतुर्थी पर्व को लगभग दो सप्ताह शेष है। मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। रंग-रोगन का कार्य भी जारी है। गणेश उत्सव समिति भी प्रतिमा स्थापित करने पंडाल तैयार कर रही हैं। इस बार छोटी गणेश प्रतिमा के अलावा 10 से 15 फीट की प्रतिमा स्थापना की जाएगी।

2 min read
Google source verification
गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को

भगवान गणेश की मूर्ति बनाते कलाकार

बालोद. गणेश चतुर्थी पर्व को लगभग दो सप्ताह शेष है। मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। रंग-रोगन का कार्य भी जारी है। गणेश उत्सव समिति भी प्रतिमा स्थापित करने पंडाल तैयार कर रही हैं। इस बार छोटी गणेश प्रतिमा के अलावा 10 से 15 फीट की प्रतिमा स्थापना की जाएगी। गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। जल्द ही पुलिस विभाग भी गणेश उत्सव समितियों की बैठक भी लेने वाला है।

मूर्तिकारों में खुशी, इस बार ऑर्डर ज्यादा आया
बरही निवासी मूर्तिकार रूप राम ने बताया कि दो साल पहले कोरोना के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। मूर्तियों के ऑर्डर कम थे। उनके परिवार का जीवन-यापन मूर्ति बेचने से ही चलता है। इस बार अच्छी बात यह है कि सरकार ने भगवान गणेश प्रतिमा की के निर्माण व ऊंचाई को लेकर गाइड लाइन जारी नहीं की है।

लगातार आ रहे हैं ऑर्डर
मूर्तिकार राजू साहू ने बताया कि लगातार ऑर्डर आ रहे हैं। इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर आए हैं। कुछ दिन और प्रतिमा बनाएंगे, फिर बचे दिनों में सिर्फ भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने और रंग-रोगन का कार्य किया जाएगा।

19 को घर-घर पधारेंगे गणपति
इस बार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को है। भगवान गणेश की प्रतिमा भी बनकर तैयार है। कुछ दिनों बाद बाजारों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा बिकनी शुरू हो जाएगी।

गणेश जी माने जाते हैं बुधवार के देवता
बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी का स्थापना होना, इस व्रत के महत्व को कई गुना बढ़ा रहा है। भगवान गणेश स्वयं बुधवार के देवता हैं। इसी दिन मंगलमूर्ति, विघ्नहर्ता, गजानन गणेशजी का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर भक्त 10 दिनों तक पूजा करते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन गणेशजी की प्रतिमा को घर में बैठाकर श्रद्धा भाव से जो लोग पूजा करते हैं, उनके तमाम संकट भगवान गणेश हर लेते हैं।